बंजारा समाज द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका विषय पर 65 प्रतिभागियों ने रखे विचार
राजेश धाकड़
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर बंजारा समाज के तत्वावधान में एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “आधुनिक भारत के निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका” रखा गया, जिस पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में इंदौर महानगर सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों से लगभग 65 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने संघ के राष्ट्र निर्माण, समाज जागरण और आधुनिक भारत की सुदृढ़ नींव स्थापित करने में योगदान पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए
प्रथम स्थान – नमिता खत्री,
द्वितीय स्थान – सार्थक सिंह चौहान, तृतीय स्थान – यशी शर्मा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद जी झा, अशोक अधिकारी जी, गिरधारी जी और जगदीश जी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में बंजारा समाज की महिला अध्यक्ष सुश्री सीमा जय सिंह नायक, कार्यक्रम अध्यक्ष राजा राठौर, श्री आकाश यादव, राष्ट्रीय कवि श्री सत्यम शर्मा तथा राष्ट्रीय वक्ता एवं अधिवक्ता-प्रसिद्ध पत्रकार श्री हितेश शर्मा शामिल हुए।
निर्णायकों ने प्रतिभागियों की तर्कशक्ति, उत्साह और अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में राष्ट्रीय चेतना, संगठनात्मक शक्ति और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करती हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन भागेंद्र पटले, नम्रता खेर और विनय यादव ने संयुक्त रूप से किया। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बंजारा समाज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साझा प्रयासों को और मजबूत करेगी।

