बैंक ऑफ़ इंडिया ने 120 साल पूरे किए

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा है पिपलिया द्वारा 120 साल पूरा करने पर आज स्थानीय शाखा में फाउंडेशन डे  स्थापना दिवस मना या गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर छगनलाल मिस्त्री खजुरिया बीना किसान प्रसिद्ध व्यवसाय मूलचंद पांचाल जन्म परिषद हाटपिपलिया चैप्टर के अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी पेंशनर करण सिंह ठाकुर बालकृष्ण मोदी एवं बैंक के पूर्व स्टाफ नारायण सिंह राजावत व्यापारी अजय बडगूजर अनिल तंवर योगेंद्र सिंह सेंधव विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह डोडिया द्वारा किया गया इस अवसर पर छगनलाल मिस्त्री जी ने कहा है की बैंक ऑफ़ इंडिया किसानों के हित में कार्य करता है किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देता है प्रसिद्ध व्यवसाय मूलचंद पांचाल ने कहा कि अगर आपके कागज सही है तो बैंक से किसी प्रकार का लोन लिया जा सकता है यह व्यापारियों का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं जनपरिषद अध्यक्ष संजय प्रेम जोशी ने कहा बैंक का स्लोगन की बैंक की कार्य क्षमता दर्शाता है बैंक का स्लोगन है रिश्तो की जमा पूंजी बैंक में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता बैंक ऑफ़ इंडिया हाटपिपलिया की लीड बैंक है इस अवसर पर पेंशनर करण सिंह ठाकुर बालकृष्ण मोदी हुकुम सिंह चौहान आदि ने भी अपने विचार रखें अंत में बैंक के प्रबंधक कुणाल प्रताप सिंह रघुवंशी ने अपने सभी ग्राहकों को कहा कि काफी पुराना बैंक है हमारा आप बैंक में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी मेरा पूरा स्टाफ आपकी सेवा के लिए तात्पर्य है इस कार्यक्रम में बैंक के सभी अधिकारी श्री वरुण सर सुरेश सर रितेश सर मुकुल सर साधना मैडम पीरु लाल जी मालवीय धर्मेंद्र शर्मा तूफान सिंह आदि भी उपस्थित थे अंत में आभार दिग्विजय सिंह तोमर द्वारा माना कार्यक्रम के अंत में समझ में पधारे सभी सम्माननीय अतिथि एवं किसानों को जलपान कराया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper