इंदौर के बड़े होटलों के बेसमेंट सील, बेकरी, दुकानें बंद करवाई
इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम कमिश्रनर शिवम गुप्ता के निर्देश पर इंदौर में बेसमेंट के व्यावसायिक उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम और कलेक्टर कार्यालय की टीमें लगातार बेसमेंट में बने प्रतिष्ठान, दुकानें सील कर रही हैं।
सोमवार को टीमों ने शहर के प्रतिष्ठित होटलों पर कार्रवाई की। अमर विलास होटल सहित पांच प्रमुख इमारतों में बेसमेंट के अनाधिकृत उपयोग पर एक्शन लिया गया। अमर विलास होटल में पार्किंग स्वीकृत की गई थी लेकिन वहां पर बेकरी चलाई जा रही थी। ठीक इसी तरह अन्य पांचों इमारतों में दुकानें आदि संचालित की जा रही थी। एसडीएम घनश्याम धनगर ने नोटिस देकर सभी को सील किया। धनगर ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
तेज बारिश के समय शहर की इमारतों के बेसमेंट में पानी भर गया। इसकी वजह से लोगों की जान पर भी बन आई। इसे देखते हुए प्रशासन ने तुरंत टीमों को गठित कर बेसमेंट को व्यावसायिक उपयोग से मुक्त करने का निर्देश दिया। जहां पर भी पार्किंग की जगह पर व्यावसायिक उपयोग हो रहा है वहीं पर यह एक्शन लिया जा रहा है।
साभार अमर उजाला