बच्चों को साईकिल, वस्त्र व किताबें बांटी

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
एक तू ही जयगुरूदेव बज्मे महक मदरसे इंदौर मध्य प्रदेश में  द्वारा आयोजित उत्कृष्ट बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि थे एक तू ही जयगुरूदेव सदगुरु स्वामी श्री अरुणानंद जी महाराज साहेब और पूर्व राज्य मंत्री दिलीप राजपाल कार्यक्रम आयोजक थे सूफ़ी याहया बाबा साहब बच्चों को साईकिल व वस्त्र किताबें एक तू ही जयगुरूदेव के द्वारा कलम पेन दिए गए अन्य शामिल थे पार्षद हाजी पटेल, इकबाल खान ,जावेद लाला अन्य लोगों महिला बच्चों ओर सभी समुदायों के लोगों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया ,एक तू ही जयगुरूदेव ने कहा आज के समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा और भाई चारे को सीखना ही होगा जब ही देश सुरक्षित रह सकता हैं और बच्चों को आशीर्वाद दिया उनके उज्जव भविष्य की कमाना की। राजपाल जी ने कहा सभी को भाई चारा ओर प्रेम से रहना चाहिए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना कर सभी को मुबारक बाद दिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper