बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर डिग्गी में रखे 20 लाख रुपए लूटे

  • Share on :

भोपाल। श्यामला हिल्स थानांतर्गत पॉलीटेक्निक चौराहे के पास जीरा कारोबारी के दो कर्मचारियों के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने टक्कर मारने के बाद मारपीट कर दी और डिग्गी में रखे 20 लाख रुपये लेकर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंट और मारपीट का केस दर्ज किया है। रुपये लूटे गए अथवा नहीं, इसको लेकर तस्दीक की जा रही है। पुलिस लूट को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार राज सिंग पुत्र दिलीप सिंह (23) मेहसाणा गुजरात का रहने वाला है। फिलहाल वह अमलतास कॉलोनी फेस-3 चूनाभट्टी में रहता है। राज सिंह अपने दोस्त सुनील के साथ जतिन नामक एक जीरा कारोबारी के पास काम करता है। रविवार को दोनों कर्मचारी जुमेराती बाजार से स्कूटर से चूनाभट्टी स्थित घर लौट रहे थे। शाम करीब पौने सात बजे वह पॉलीटेक्निक चौराहे से रोशनपुरा की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके मालिक का कुछ सामान लाने के लिए फोन आया। स्कूटर चला रहा राज सिंह फोन पर बातचीत करते हुए चलने लगा। उस वक्त उसके आसपास दो-तीन मोटरसाइकिलें और चल रही थीं। बाणगंगा नाले के पास पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने उसकी स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वह वह गिर पड़ा। 
राज ने उसे ठीक से गाड़ी चलाने की समझाइश दी तो बाइक सवार गाली-गलौज करते हुए पाइप निकाल कर साथी सुनील को मार दिया। तब उसके अन्य साथी भी पहुंच गए और राज के साथ भी मारपीट करने लगे। पिटाई से बचने के लिए दोनों स्कूटर छोड़कर बाणगंगा चौराहे की तरफ भागे और वहां मौजूद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स पुलिस ने राज सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ एक्सीडेंट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। 
घटना के समय हड़बड़ी में दोनों ने आरोपियों की बाइक का नंबर नहीं देखा था। बताया जाता है कि घटना के बाद जब राज और सुनील ने स्कूटर की डिग्गी की चैक की तो अंदर रखा नोटों से भरा बैग गायब था। बैग में करीब 20 लाख रुपये रखे हुए थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि फरियादी ने घटना के समय नोटों से भरा बैग गायब होने जैसी कोई बात नहीं बताई थी। मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उनके नोट थे अथवा नहीं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper