मुसाखेड़ी सब्जी मंडी में भाजपा नगर महामंत्री श्री कैलाश पिपले जी का स्वागत निक्की कटारे और नितिन चंदेल मित्र मण्डल द्वारा किया गया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
आज मुसाखेड़ी सब्जी मंडी में भाजपा नगर महामंत्री श्री कैलाश पिपले जी का स्वागत निक्की कटारे और नितिन चंदेल मित्र मण्डल मुसाखेड़ी इन्दौर द्वारा किया गया इस स्वागत समारोह में बढ़ जड़ कर विधानसभा 5 के भाजपा कार्यकर्ता इस शुभ बेला पर मौजूद रहे , आतिशबाजी की गई ,मिठाई वितरित की गई , फूलमाला से स्वागत किया गया, अब डीजे लगाया गया , डीजे एन. जी.एन साउंड ने भव्य राम भजन बजा कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ाया, भाजपा के नगर महामंत्री श्री कैलाश पिपले जी ने अपने संबोधन में बताया कि में कोई नेता नहीं आपके परिवार का सदस्य हु और मुझे जो भाजपा सरकार ने जिम्मेदारी दी है उसे में बखूबी निभाऊंगा आपको जब मेरी जरूरत हो तब आकर मिल सकते हो , चाहे व्यक्तिगत समस्या हो , या पार्टी संबंधित कोई कार्य हो में आपके लिए सदैव खड़ा रहूंगा ये वचन देता हु साथ में विधायक महेंद्र हार्डिया जी का धन्यवाद प्रेषित किया
इस स्वागत कार्यक्रम में श्री निक्की कटारे, श्री नितिन चंदेल मुकेश सुखयानी जी राजकुमार जयसवाल जी रमेश सिंह तोमर साहब अजय महेश्वरी जी संजय अग्रवाल जी राहुल मेदा जी लक्ष्मी चंद्र भारती जी टीटू मात्रे जी सचिन ठाकुर जी श्री मनोहर ठाकुर,श्री बंशी भैया , श्री मुकेश सुख्यानी, श्री रमेश सिंह तोमर,चंकी कुमावत जी श्री गब्बर चौधरी जी राजकुमार उधानी जी श्याम शिंदे जी दिनेश तंबोली जी पंकज राठौड़ जी भेरू भैया नारायण सेठ जी ,अजय अग्निहोत्री जी संदीप शिशोदिया जी ओम गड़ावा जी मोनी डामोर जी तबरेज बब्लू कहा पावर जी शुहान पटेल जी विकाश राजोरिया जी बब्लू शर्मा जी वीरेंद्र शर्मा जी राजकुमार कदम जी रोशन चौहान जी विनोद जोशी, रमेश झिरवार,श्री राजू प्रजापत, श्री सोहन सोनकर , श्री दीपक राजोरिया जी , श्री भोला चौधरी,श्री रेम सिंह बघेल जी , श्री राजकुमार चौहान जी , शामिल हुए..!!

