सांदीपनि विद्यालय के व्यवसायिक छात्रों छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल-9926577647
सांदीपनि विद्यालय खनियाना के व्यावसायिक पाठ्यक्रम अंतर्गत फिजिकल एजुकेशन ट्रेड के छात्रों ने चंदेरी वाटर पार्क का भ्रमण किया जिसमें चंदेरी वाटर पार्क म्यूजियम किला कोठी हैंडलूम इत्यादि स्थान को घुमा जिसमें चंदेरी वाटर पार्क मैं ले जाकर पहले वाटर पार्क से कैसे कैसे बनता है कितनी लागत आती है उसके बाद विद्यालय की व्यवसायिक प्रशिक्षक रोहित पाठक बा साइकोलॉजिस्ट मोहन सोनी द्वारा बच्चों को स्विमिंग करने तथा पानी में योगासन करने की तीन-तीन घंटे दो बार ट्रेनिंग दी गई जिसमें 60 छात्र छात्राओं में से 20 छात्र स्विमिंग करने में परफेक्ट हुए और 15 छात्रों ने योगासन लगाएं जो छात्राएं कभी घर से बाहर नहीं निकलती थी बाह छात्राएं आज पानी में योगासन लगाकर स्विमिंग कर स्किल इंडिया सपना साकार करते नजर आए हैं इसमें हमारा मार्गदर्शन मोहित भार्गव जिला एडीपीसी राजा बाबूआर्य जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ यह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।

