'गंदी बात' सीजन 6 के एक एपिसोड को लेकर एकता कपूर-शोभा कपूर पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज
प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत एक शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि उन्होंने अपनी एरोटिक सीरीज 'गंदी बात' में एक नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे. अब तक इस सीरीज के 6 सीजन्स आ चुके हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में, इस ऐप के पुराने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में लिखा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए हैं. हालांकि ये विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है. शिकायतकर्ता की ओर से की गई शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि इस वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया. इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस भी पहुंची. साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए गए थे. सभी आरोपों को मद्देनजर ये मालूम होता है कि पोक्सो के साथ कंटेंट की वजह से इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का भी उल्लंघन किया गया है.
साभार आजतक