चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया, केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

  • Share on :

कोलकाता। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हरा दिया। बुधवार को ईडेन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 183 रन बनाए और सत्र की तीसरी जीत दर्ज की। 
इस शिकस्त ने केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका दिया है। अजिंक्य रहाणे की टीम 12 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ छठे पायदान पर है। उनके खाते में 11 अंक हैं और नेट रन रेट 0.193 है। वहीं, चेन्नई के छह अंक हो गए।  टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
इस मुकाबले से पहले केकेआर और सीएसके के खिलाड़ी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना के लिए सीमा रेखा के पास पंक्ति बनाकर खड़े हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर एक जवाबी मिसाइल हमला था जो दिन के शुरुआती घंटों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। कैब के अनुसार मैच के लिए स्टेडियम में कुल 42,373 दर्शक मौजूद थे। मैच से पहले राष्ट्रगान बजाया गया और खिलाड़ी सशस्त्र बलों को सम्मान देने के लिए सीमा रेखा के पास खड़े हुए। ईडेन गार्डंस की स्क्रीन पर संदेश दिखाया गया, 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।'
चेन्नई की पारी- लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे की सलामी जोड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। इसके बाद उर्विल पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 11 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रविचंद्रन अश्विन सिर्फ आठ रन बना पाए जबकि रवींद्र जडेजा 19 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। 
कोलकाता के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंदों में अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। वह 25 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ 41 गेदों में 67 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद दुबे को महेंद्र सिंह धोनी का साथ मिला। दोनों ने 39 गेंदों में 43 रन जोड़े। हालांकि, दुबे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने दौ चौके और तीन छक्की की मदद से 45 रन बनाए। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी 17 और अंशुल कंबोज चार रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, मोईन अली को एक विकेट मिला।
कोलकाता की पारी- इससे पहले कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे की 48 रनों की पारी के दम पर 179 रन बनाए। उनकी शुरुआत झटके के साथ हुई। रहमनुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर अंशुल कंबोज का शिकार बन बैठे। इसके बाद सुनील नरेन ने अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। नरेन 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 38, अंगकृष रघुवंशी ने एक, रिंकू सिंह ने नौ रन बनाए। वहीं, मनीष पांडे 36 और रमनदीप सिंह चार रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने चार विकेट हासिल किए जबकि अंशुल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper