मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने "मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025" में "कल के शहरों का निर्माण" थीम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शहरी विकास के मॉडल एवं नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी की सराहना
इंदौर ब्यूरो- अनिल चौधरी
रणजीत टाइम्स
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में "मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025" अन्तर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में विकास के लिए संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विकसित सुदृढ़ अधोसंरचना ,नवाचारों, निवेश प्रोत्साहन नीतियों एवं योजनाओं से संबंधित "कल के शहरों का निर्माण" थीम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट , कमिश्नर नगरीय विकास एवं आवास संकेत भोंडवे, कमिश्नर दीपक सिंह एवं अन्य उपस्थित रहें।
इंदौर विकास प्राधिकरण
प्रदर्शनी में इंदौर विकास प्राधिकरण की प्रदर्शनी में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए अपनाए मॉडल जिसमें पीपीपी मॉडल पर आधारित बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स पार्क के निर्माण , एयरपोर्ट के पास कन्वेंशन सेंटर , इंदौर में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन स्टार्टअप पार्क की प्रदर्शनी के संबंध में अवगत कराया । इंदौर विकास प्राधिकरण की प्रदर्शनी में सारे प्रोजेक्ट्स की जानकारी को डिजिटली उपलब्ध कराने के लिए वो क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई हैं। प्रदर्शनी स्थल पर डिजिटल व्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड
"कल के शहरों" के निर्माण में मेट्रो रेल की भूमिका को दर्शाने वाली प्रदर्शनी में इंदौर मेट्रो रेल परियोजना (येलो लाइन),भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (ऑरेंज और ब्लू लाइन),रोलिंग स्टॉक (ट्रेन) पदेशी तकनीक से निर्मित आधुनिक मेट्रो ट्रेनें,सूचनात्मक पैनल को प्रदर्शित किया गया।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
टेक्नोलॉजी आधारित विकास की पांच परिवर्तनकारी नीतियाँ जो क्षेत्रीय नवाचार और निवेश को गति दे रही राज्य की पांच प्रमुख नीतियाँ आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश प्रोत्साहन नीति 2023, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति 2025, ड्रोन प्रोत्साहन एवं उपयोग नीति 2025, एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) नीति 2025, सेमीकंडक्टर नीति 2025 का प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC)
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर क्षेत्र द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी प्रस्तुत की जा रही है, जो राज्य के प्रमुख अधोसंरचना परियोजना जो प्रदेश के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, तेजी से विकसित होती आईटी अवसंरचना, और समावेशी शहरी विकास को प्रदर्शित करती हैं। जिसमें विशेष रूप से इंदौर-पिथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर ,आईटी पार्क-3, इंदौर, आईटी पार्क-4, सुपर कॉरिडोर, इंदौर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास , रेडीमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स में प्लग एंड प्ले सुविधा को प्रदर्शित किया गया।
नवाचार
प्रदेश में हरित विकास को बढ़ावा देने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के नवाचारों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया । जिसमें मध्य भारत में पॉलीकार्बोनेट शीट जो पूर्णतः हरित उत्पाद है जिसके माध्यम से घरों में प्राकृतिक रोशनी आसानी से उपलब्ध होगी , शहरी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए रोबोटिक पार्किंग सिस्टम बनाए जाने के संबंध में मॉडल , इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कचरा संग्रहण एवं कचरा निस्तारण के लिए ईवी का प्रदर्शन किया गया। जिसकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के उद्योगपतियों की सराहना की।
इसके अतिरिक्त हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड,भोपाल विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, अमृत हरित अभियान आदि प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया गया जो प्रदेश के गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र एवं नवाचारों को प्रोत्साहित करती , तेजी से विकसित होती आईटी अवसंरचना , शहरी सुदृढ़ अधोसंरचना एवं समावेशी शहरी विकास को उजागर करती है।