मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज इंदौर में रोड शो, ऐसी रहेगी ट्राफिक व्यवस्था

  • Share on :

इंदौर। आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का इंदौर में रोड शो हैं। कार्यक्रम के दौरान वे एयरपोर्ट से बड़ा गणपति से राजवाड़ा पहुचेंगे। यातायात व्यवस्था हेतु डायवर्सन स्थल पर पर्याप्त बल लगाया गया है जो कि वाहनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित करवाएंगे। अतः वाहन चालक VIP रूट एयरपोर्ट से बड़ा गणपति और राजवाड़ा तक आने से बचें। Indore Traffic Plan Today के तहत व्यवस्था निम्नलिखित होगी जो कि कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी -
● बड़ा गणपति से राजवाड़ा VIP रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा वाहन चालक इस मार्ग पर आने से बचें। 
● जो वाहन खंडवा रोड, भंवरकुआ से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते है वह चन्दननगर, नावदापन्थ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकते हैं। 
● उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन हेतु सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें।
● टाटा स्टील से बड़ा बागड़दा, सुपरकोरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते हैं।
● उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एम.आर. -04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैंड आ सकेंगी।
● उज्जैन जाने वाली समस्त बसें जीएसआईटीएस से बल्लभ नगर, एम.आर. -04 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे क्रॉसिग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जा सकेंगी ।
● सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग
1. गांधी चौक से राजवाड़ा तक का मार्ग।
2. पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा तक का मार्ग।
3.  एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ागणपति, राजमोहल्ला की ओर जाने वाला मार्ग।
5.  बड़ागणपति से नगरनिगम, गांधीचौक की ओर जाने वाला मार्ग।
6.  कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग।
●  रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगो के बस / कार हेतु पार्किंग दलाल बाग, मल्हार आश्रम, वैष्णव स्कूल राजमोहल्ला, चिमनबाग मैदान, लाल बाग पैलेस पार्किंग,  दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।
रूट / पार्किंग प्लान:-
1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि वैष्णव स्कूल, राजमोहल्ला में बसें खड़ी कर उतारेंगे जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज, लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम हेतु जा सकेंगे।
2. महू , राऊ, पीथमपुर, खण्डवा से आने वाली बसें कार महूनाका से कलेक्ट्रेट मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे । यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।
3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कोरिडोर चौराहा से बाएं मुड़कर एवं बांगड़दा चौराहा से दाहिने मुड़कर लक्ष्मी बाई मंडी के सामने से टाटा स्टील चौराहा से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैंदान में पार्क करेंगे। यात्री दलाल बाग से महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बाये मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
5. खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटीपार्क, चौइथराम चौराहा से माणिकबाग कलेक्ट्रेट, मोतीतबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस / कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैदान में पार्क करेंगे लोग इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी लाइन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से बाएं मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बाएं मुड़कर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाएं मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशी पुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भण्डारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाइन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे। यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाएं मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper