वृत महू अ आबकारी इन्दौर की 7/11/2025 कार्यवाही

  • Share on :

आदित्य शर्मा
इंदौर। कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, श्रीमान शिवम वर्मा  *  द्वारा ग्राम गजिन्दा ग्राम पंचायत बाई में आयोजित रात्रि चौपाल में दिए गए आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी *श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत महू अ के श्री गणपत सिंह धुध ,श्री  पवन टीकेकर नेतृत्व में आज दिनांक  07.11.2025 को आबकारी उप निरीक्षक कृतिका द्विवेदी की टीम ने वृत्त क्षेत्र ग्राम गजिन्दा सैंडल मेडल बाई ग्राम में अवैध मदिरा के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई 
आज की कार्यवाही में *   कुल 10  प्रकरण दर्ज किए  जिसमे 04 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी  मदिरा जप्त की गई1100 किलो महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया जिसका कुल बाज़ार मूल्य लगभग  1,06,000/- रुपए है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक जयेश वास्केल आरक्षक हुकुम सिंह पवार,  कमलेश  निहोरे,  हेमा , विवेक का सराहनीय योगदान रहा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper