आयुक्त संभाग इंदौर डॉ सुदाम खाड़े द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2026- निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में बैठक सम्पन्न

  • Share on :

14 फरवरी 2026 तक दावे अपत्तियों का निराकरण का कार्य होगा।
दिलीप पाटीदार 
धार आयुक्त संभाग इंदौर डॉ सुदाम खाड़े द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2026- निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जिले की समस्त सात विधानसभा क्षेत्रों की फोटो निर्वाचक नामावली एवं फोटो सहित नामावली की जानकारी पीपीटी के माध्यम से गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम समय-सीमा में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिले की समस्त सात विधानसभा क्षेत्रों हेतु आयोग द्वारा अधिसूचित एईआरओ की जानकारी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी गई।
बैठक में निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में अवगत कराया गया कि आमजन प्रारूप निर्वाचक नामावली का अवलोकन मतदान केन्द्र पर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, अन्य अभिहित स्थलों पर कर सकते है तथा उनके नाम होने की पुष्टि भी कर सकते है। यह प्रारूप निर्वाचक नामावली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट http//www.ceoelection.mp.gov.in पर सर्च सुविधा के साथ उपलब्ध है। अनुपस्थित /स्थानांतरित /मृत/दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों के नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है ।उक्त सूची का प्रदर्शन भी सीईओ की वेबसाइट पर किया गया है तथा संबंधित पंचायत भवन / शहरी क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय तथा संबंधित जनपद पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है।
जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गणना अवधि (इन्यूमरेशन पीरियड) के दौरान कुल मतदाता 1700963 में से 1583101 गणना पत्रकों का डिजिटायजेशन एवं 117862 असंग्रहित गणना पत्रक की संख्या रही। इन असंग्रहित गणना पत्रकों में 27943 मृत, 14198 दोहरी प्रविष्टि, 22392 अनुपस्थित तथा 53329 स्थानांतरित निर्वाचक पाएं गए, जिनकी सूची पूर्व में मतदान केन्द्रवार बैठक में साझा की गयी थीं। प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरांत दावें आपत्तियों को प्रस्तुत करने का कार्य 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक गणना फॉर्मों की जाँच के आधार पर नोटिस जारी करने तथा दावे अपत्तियों का निराकरण का कार्य होगा। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रारूप निर्वाचक नामावली की एक हार्ड कॉपी तथा एक प्रति सीडी में (फोटो रहित) साथ ही मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रदाय की गई है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अंतर्गत प्रारूप प्रकाशन के पूर्व का कार्य पूर्ण रूप से पारदर्शी रहा जिसमें मतदान केन्द्रवार बैठक में एसडी सूची वाचन की कार्यवाही से सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया से संतुष्टि व्यक्त की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली में छूटे हुए पात्र निर्वाचकों के नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रपत्र-6, अयोग्य व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली से हटाने हेतु प्रपत्र-7 एवं प्रविष्टि में सुधार आदि के लिए प्ररूप-8 में आवेदन करने में आमजन का सहयोग करें तथा विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रो से संबंधित यदि कोई शिकायत है तो सीधे व्यक्तिगत रूप से भी सम्पर्क कर सकते है। सभी एरो/एयरो को दावे आपत्तियों की प्राप्ति एवं निराकरण का कार्य समय सारणी के अनुसार किये जाने हेतु विधानसभा स्तर पर नोटिस एवं सुनवाई की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये गये। विशेष तौर से ऐसे छूटे हुए पात्र नागरिक जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन्हे प्रेरित कर निर्वाचक नामावली में अनिवार्यतः सम्मिलित कराने के प्रयास का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आव्हान किया गया।
बैठक के अंत में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को समस्त सात विधानसभा क्षेत्रों की फोटो निर्वाचक नामावली एवं फोटो रहित नामावली की डीवीडी प्रदाय की गई ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper