किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में
महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेशभर के जिला मुख्यालय का ट्रेक्टर के माध्यम से घेराव कर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने की बात पूरी ताकत के साथ रखी जिसमें सोयाबीन का भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल,धान का 3100 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम भाव होना चाहिए। क्योंकि दिन पर दिन किसानों की लागत तीन गुना हो गई है। और फसलों के भाव नहीं है ऐसे मैं किसान अपना परिवार कैसे चलाएं। सरकार को किसानों की मांगों का ध्यान रखना चाहिए। इंदौर में ट्रैक्टर के माध्यम से किसानों ने शांतिपूर्ण पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय जाकर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा,जिला प्रभारी महेंद्र सिसोदिया, कृपाशंकर शुक्ला, चिंटू चौकसे, राधेश्याम पटेल, पिंटू जोशी, विपिन वानखेड़े, दौलत पटेल, रीना बोरासी, सोहराब पटेल,मृणाल पंत और महू से जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, रामेश्वर पटेल, कैलाशदत्त पांडे, जीतू ठाकुर, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्रसिंह चौहान, जुगनू जादवसिंह धनावत, गजेंद्रसिंह राठौर,भूरू भाई, बाबूलाल भूत, यदुनंदन पाटीदार, पुनित शर्मा, विष्णु हारोड़, दिनेश सलवाडिया, नारायण पटेल, संजय शर्मा, कमल चौधरी,एहसान पटेल,मंसूर पटेल, रशीद पटेल, आनंद गुरु, बैकुंठ पटेल, मनमोहन गुनावत, लाखन दरबार, पंकज मीणा, घनश्याम यादव,रामचंद्र नेताजी, महेंद्र यादव, महेश वर्मा, जगदीश राठौर, शेखर मालवीय, रमेश सिसोदिया, गणेश यादव, प्रकाश चौधरी, भगवान चौधरी, रवि पटेल, सद्दाम पटेल, अभिषेक यादव, युवराज ठाकुर,दिगपाल तोमर, महेंद्र गोस्वामी,महेश निनामा, आसाराम बारूड़,रामप्रसाद बारोड़, धर्मेंद्र सिंगारे, सतपाल निनामा, दिनेश मावी, दिनेश कटारे, तोलाराम बरगट, कैलाश गोयल, भगवानदिन खलीफा, राम पटेल, मनीष वर्मा, विक्रम सिसोदिया, मनोहर गवाड़,मनीष डावर, मनीष पटेल, मुरली पटेल, सुंदर पटेल, धर्मेंद्र चौहान, रोहित ठाकुर, सुनील यादव, राधेश्याम मुकाती, हरिराम चौहान, संतोष बुंदेल, शेखर देवड़ा, हाफिज भाई, रवीश जादम, रवि मिश्रा, सचिन गुप्ता,शुभम जैन, आशीष जैन, साकिर खान, प्रवीण पाटिल, सुरेश बारूड़,श्वेता डिसूजा, प्रेम चौहान, जया नेगी, समा खान, इत्यादि हजारों किसानों ने प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपनी बात रखी।