इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से पीड़ितो को न्याय दोषियों पर कार्यवाही के लिए कांग्रेस जनों ने उपवास कर जताया विरोध

  • Share on :

उपवास स्थल पर राहुल गांधी का देखा लाइव प्रसारण
रिपोर्टर :- सलीम हुसैन 
झाबुआ/आज  गोपाल कॉलोनी में दोषियों पर कार्यवाही और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पीड़ितों से मिलने उनको न्याय दिलाने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की  मांग लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा में पहुंचे जहां उनके भाषण लाइव प्रसारण उपवास स्थल पर समस्त कांग्रेस जनों ने देखा इस अवसर पर जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि उपवास कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश के हर जिलों में आयोजीत हुआ है और हम भागीरथपुरा के लोगों के साथ खड़े हैं उनको न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है स्वच्छ जल आम जनता का अधिकार है परंतु बीजेपी सरकार लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करवा पा रही है सरकार का रवैया बेहद  असंवेदनशील है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ना तो पीड़ितों के साथ न्याय किया गया है और न दोषियों पर कार्यवाही की गई है और न मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस्तीफा दिया है भाजपा सरकार के जहरीले मॉडल ने 24 लोगों को मौत की नींद सुला दिया ऐसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रही है नहीं समझ रही है हम पीड़ितों को न्याय और दोषियों पर कार्रवाई के लिए निरंतर लड़ते रहेंगे 
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक वाल सिंह मेडा रूप सिंह डामोर प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर यामीन शेख चैन सिंह डामोर सलीम शेख खून सींग गुड़िया गोवर्धन भूरिया मन्नालाल गरवाल राकेश डामोर मान सिंग मेडा केमता डामोर  ठाकुर मितेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह राठौर वसीम सैयद माजू सिंह डामोर नटवर सिंह डोडियार लोकेंद्र बिलवाल प्रकाश परमार कीलू भूरिया करीम शेख गोलू कुरैशी सुरेश समीर गोरी कटारा वीणा कुंवर सायरा बानो प्रताप सिंह सोलंकी जितेन्द्र शाह गुफरान कुरैशी दीपू डोडियार प्रशांत हटीला आदि सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भागीरथ पुरा के पीड़ितों को न्याय और दोषियों पर कार्यवाही  करने के लिए उपवास कर विरोध प्रकट किया l

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper