खोखसर से चाबा सड़क का हाल बेहाल
बालोतरा/सुमेर दाधीच खोखसर से चाबा जाने वाली ग्रामीण सड़क पिछले 6-7 वर्...
बालोतरा/सुमेर दाधीच
खोखसर से चाबा जाने वाली ग्रामीण सड़क पिछले 6-7 वर्षों से टूटी हुई है जिसका कोई ध्यान नहीं देता इस सड़क से नेता लोग भी निकलते रहते है पर कोई ध्यान नहीं देता यहां से भारी वाहनों का आना जाना रहता है क्योंकि बालेसर में पत्थर की खान है तो वहां से मकान बनाने के लिए पत्थर से भरे वाहन आते रहते है तो इनको चाबा से खोखसर आने में 10 मिनट की जगह 2 घंटा लगता है प्रशासन से विनती है कि जल्द से जल्द समाधान किया जावे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई