युवा व्यापारी एसोसिएशन का स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न लगभग 300 लोगो ने लाभ लिया
रिपोर्टर :- सलीम हुसैन
झाबुआ। युवा व्यापारी एसोसिएशन झाबुआ और मेदांता हेल्थकेयर के बीच झाबुआ के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य उपचार को ध्यान में रखते हुए हुआ एमओयू साइन ।
शहर में युवा व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ झाबुआ के एसडीएम भास्कर जी गाचले ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।
झाबुआ के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य उपचार को ध्यान में रखते हुए युवा व्यापारी एसोसिएशन झाबुआ एवं मेदांता हेल्थकेयर के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया गया है। इस समझौते के अंतर्गत झाबुआ से मेदांता हॉस्पिटल में उपचार कराने जाने वाले सभी मरीजों को पूरे बिल पर 15% की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मरीज को केवल युवा व्यापारी एसोसिएशन झाबुआ के लेटरपैड पर बना हुआ संदर्भ पत्र (लेटर) मेदांता हॉस्पिटल में प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद मरीज को सीधे बिल में 15% की छूट का लाभ दिया जाएगा।
युवा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य झाबुआ के लोगों को बड़े और विश्वसनीय अस्पताल में सस्ता व बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। यह समझौता झाबुआ के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी राहत साबित होगा।
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर, हृदय जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
युवा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन द्वारा सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों एवं सहयोग करने वाले संगठनों का आभार व्यक्त किया गया। नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया।

