मप्र में भ्रष्टाचार की पोल, रोड खोले रोज

  • Share on :

इंदौर -होशंगाबाद -जबलपुर -जयपुर -मंडला -सागर सभी का सामूहिक पहुंच रोड दोपहर करीब 01:00 बजे धंस गया।
गनीमत रही कि उस समय धंसे टुकड़े पर किसी वाहन का आवागमन नहीं हो रहा था अन्यथा बड़ा हादसा रूप ले लेता।
यह रोड नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था ।
जिस स्थान पर यह रोड धंसा वह थाना सुखी सेविनयाँ अंतर्गत बिलखिरिया की तरफ से मंडीदीप से ईंटखेड़ी की तरफ जाने वाले ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से 100 मीटर आगे स्थित है जिसका करीब 30 से 35 फीट भाग दरक गया।
यूं तो आये दिन रोड दरकने की घटना होती रहती है लेकिन विचारणीय बात यह है कि मजाल है सरकार के कान पर जूं भी रेंग जाए।
आगे तिजोरी भर टैक्स देने वाली जनता भ्रष्टाचारी रोड़ों पर आवागमन करने पर अपनी जान मॉल की जिम्मेदार खुद है...
आखिर जान है तो आगे टैक्स है...

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper