क्राइम ड्रामा सीरीज CID लौट रहा छोटे पर्दे पर

  • Share on :

फैन्स का पसंदीदा आयकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID छोटे पर्दे पर लौट रहा है. हर कोई ये खबर सुनकर एक्साइटेड हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि CID का सोनी टीवी ऑफीशियल के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये सीआईडी का प्रोमो है. 
प्रोमों में शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की झलक दिखाई दे रही है. वो हाथ में छाता लिए बारिश में गाड़ी से बाहर आते दिख रहे हैं. अपने सामने कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिसे देखने के बाद उनके चेहरे की हवाइय्यां उड़ जाती हैं. व्यूअर्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ये टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे लंबा क्राइम ड्रामा शो रह चुका है. 
सोनी टीवी वालों ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है- कैलेंडर्स अपने मार्क कर लीजिए, क्योंकि 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो ड्रॉप. बता दें कि सीआईडी साल 2018 तक टीवी पर चला है. शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव उर्फ इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स और नरेंद्र गुप्ता उर्फ डॉक्टर सालुंखे इसमें लीड रोल में नजर आए हैं. साल 1998 से ये टीवी पर आ रहा था. 20 साल ये फैन्स के बीच पॉपुलर रहा. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper