धूमधाम से मनाया दलित लीडर मनोज परमार का जन्मदिन"
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
दलित गरीबो का सहारा मनोज परमार का जन्मदिन बड़ी है! धूम धाम ओर सादगी से मनाया गया धूम धाम ऐसी जिसमे सबका प्रेम इस्नेह मिले ओर सादगी ऐसी जिसमे धार्मिक भजन गायक गन्नू महाराज की मधुर वाणी से पूरा माहुल सुंदर मय बना दिया इसी शुभ अवसर पर राऊ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मधु वर्मा,विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 लोकप्रिय विधायक राकेश (गोलू ) शुक्ला संस्था हिन्द रक्षक के सयोजक श्री एकलव्य गोड़,महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा,महामंडलेश्वर श्री नितिन मतकर जी महराज, तन्नू शर्मा,भाजपा नेता टीनू जैन,दिनेश कुलपरे,संतोष अलोने, पवन भावसार, नितिन चंदेल, ऋषित मालवीय, प्रशांत चौहान, चिंटू मालवीय, विकास पथरोड़, जीतू जिराती, लखन दीपाले इंदौर वाले,पत्रकार विवेक सिंह कुशवाहा,पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव अन्य सभी साथी गण मौजूद रहे राऊ विधायक मधु वर्मा जी ने मनोज परमार को बधाई दी एवं लम्बी आयु की कामना भी की।


