दर्श ने अंडर 15 चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया
आशीष शर्मा
सनावद-नगर के होनहार छात्र ने अंडर 15 चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। छात्र द्वारा शुरुआत से ही चेस को लेकर अपनी रुचि के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में पुरस्कार हासिल किया। नगर के छात्र दर्श पिता मनीष जैन ने खंडवा के भंडारी स्कूल में आयोजित चेस प्रतियोगिता में अंडर 15 के बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में अपने बुद्धि से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। दर्श नगर के पेरेंट्स प्राid स्कूल का छात्र होकर पिछले कई महीनो से चेस की नियमित प्रैक्टिस कर रहा था। उसने प्रतियोगिता में अपनी उम्र के बच्चो के साथ अलग अलग मैच खेलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दर्श के शिक्षकों का कहना है कि लगन अनुशासन इस युवक की सफलता की असली वजह है। उसकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित समाज जनों के अलावा अन्य शुभचिंतको ने दर्श को हर्ष व्यक्त किया l