दिलजीत दोसांझ ने तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस का दिया जवाब... बोले शराब बंद कर दे तो वह शराब पर नहीं गाएंगे गाना
सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गुजरात में आयोजित उनके एक कॉन्सर्ट में तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस वाली बात पर जवाब दिया है। दिलजीत ने तेलंगाना सरकार को जवाब देते हुए कहा कि अगर सभी राज्य अपने यहां शराब बंद कर दें तो वह कसम खाते हैं कि आज के बाद शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। उन्होंने कहा- बहुत बड़ा रेवेन्यू है शराब से आने वाला। युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते आप। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकार शराब का विज्ञापन करते हैं और ना तो वह शराब पीते हैं और ना ही इसे प्रमोट करते हैं। उनके लिए तो बहुत आसान है शराब पर गाने ना गाना। दिलजीत ने कहा कि उनके गिनते के चार गाने हैं शराब पर वो नहीं गाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मालूम हो कि दिलजीत दोसांझ पॉपुलैरिटी बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। उनके हर कॉन्सर्ट में हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं और उन्हें भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन हाल ही में जब तेलंगाना में उनका एक कॉन्सर्ट था तो उन्हें सरकार से नोटिस मिला कि वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे क्योंकि इससे युवाओं और बच्चों पर गलत असर पड़ता है। दिलजीत दोसांझ ने गुजरात में आयोजित अपने इस कॉन्सर्ट में कहा, "एक खुशखबरी है। आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है। बात यहीं पर रुकी नहीं है। आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। अच्छा पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान