दिलजीत का ओपन चैलेंज… ‘बॉलीवुड के एक्टर्स ने किए ‘दारू वाले सीन’, क्यों नहीं लगा बैन?’
पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में हैं. दरअसल, दिलजीत इंडिया आए हुए हैं. इनका 'दिल लुमिनाटी' टूर चल रहा है. कई स्टेट्स में जाकर दिलजीत लाइव परफॉर्म कर रहे हैं और फैन्स का दिल जीत रहे हैं. कुछ दिनों पहले दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया. तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं. 'पंज तारा' और 'पटियाला पैग' जैसे गानों का खासतौर पर जिक्र किया गया.
एक बार फिर दिलजीत ने सरकार को ओपन चैलेंज दिया. साथ ही मीडिया में भी दिलजीत को 'शराब' से जुड़े गाना गाने को लेकर बातें कही गईं. दिलजीत ने 22 नवंबर को लखनऊ में परफॉर्म किया. इस दौरान मीडिया में कही बातों पर रिएक्ट किया. दिलजीत ने कहा- भौकाल मचा देंगे. काफी दिनों से ये बातें चल रही हैं, दिलजीत वर्सेस दिस, दिलजीत वर्सेस दैट. मैं एक बात क्लियर करना चाहता हूं, दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है. मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं. बहुत प्यार करता हूं.
"मेरा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है, कोई वर्सेस नहीं है. मैंने जबसे इंडिया टूर शुरू किया है, चाहे वो दिल्ली था, जयपुर था, हैदराबाद था. बहुत ही प्यारे लोग थे. अहमदाबाद और अब लखनऊ. मुझे लखनऊ आकर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत प्यार मिल रहा है. थैंक्यू दोस्तों. मैं मीडिया में होने वाली बातों पर जरूर बात करना चाहता हूं. कुछ दिन पहले वो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि दिलजीत 'शराब' के बिना गाना हिट करके दिखाए. आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैं 'बॉर्न टू शाइन', 'गोट', 'लवर', 'किन्नी किन्नी', 'नेना'... मेरे बहुत सारे गाने हैं जो 'पटियाला पेग' से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं स्पॉटिफाई पर. तो आपको जो चैलेंज है वो वैसे ही बेकार हो गया है."
साभार आजतक