जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

  • Share on :

सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में लिया  भाग
झाबुआ=हाल ही में केंद्र में बैठी भाजपा समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों किसानों गरीब तबके के मजदूर वर्गों के साथ कुठाराघात करते हुए 20 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा देश के करोड़ मजदूर वंचित लोगों के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटीकृत अधिनियम योजना मनरेगा लागू की थी हाल ही में मोदी सरकार ने योजना का स्वरूप बदलने के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम भी बदल दिया गया जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है 
आज 21 दिसंबर को स्थानीय बस स्टैंड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया है धरना प्रदर्शन के पूर्व समस्त कांग्रेस नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि 20 साल पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे तब संसद में मनरेगा कानून आम राय से पास किया गया था यह ऐसा क्रांतिकारी कदम था जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण परिवारों को मिला था खास तौर पर वंचित शोषित गरीब और अति गरीब लोगों के लिए रोजी-रोटी का जरिया बना रोजगार के लिए अपनी माटी अपना गांव अपना घर परिवार छोड़कर पलायन करने पर रोक लगी रोजगार का कानूनी हक दिया गया साथ ही ग्राम पंचायत को ताकत मिली मनरेगा के जरिए महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों के भारत की ओर एक ठोस कदम कांग्रेस सरकार ने उठाया था आज मोदी सरकार उनके सपनों को चकना चूर- करने पर तुली हुई है जिसका कांग्रेस पार्टी पूर् जोर से विरोध करती है
डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार गरीब वंचितों के हितों को नजरअंदाज कर मनरेगा को कमजोर करने की हर कोशिश की जबकि कोविड उपरांत कोरोना कहर के समय में यह गरीब वर्ग के लिए संजीवनी साबित हुआ केंद्र सरकार द्वारा यह सोची समझी एक साजिश के तहत सत्ता के नशे में चूर एक तानाशाही की मनमानी के चलते देश के करोड़ वंचित गरीब तबके के साथ अन्याय कर उनका रोजगार छिना  जा रहा है कांग्रेस अब अब घर से लेकर सड़क तक और सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध जारी रखेगी महात्मा गांधी वादी और नाथूराम गोड़से वादी मैं फर्क है हम जोड़ने की बात करते हैं वह तोड़ने की बात करते हैं उन्होंने कहा कि मेरा चैलेंज है मनरेगा से तुमने नाम हटा दिया तुमने ताकत हो तो नोटों से उनका फोटो हटा कर देखो भाजपा का जनता को भ्रमित करना रहा है मोदी सरकार के तुगलकी निर्णय को कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी इसका विरोध जारी रहेगा 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा कि जब से भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में बैठी है सिर्फ नाम बदलने की राजनीति ही कर रही है विकास कोसों दूर है मनरेगा की योजना कांग्रेस की योजना थी जिसका स्वरूप बदल गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम बदल गया जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी जिसे हम पुर जोर तरीके से विरोध करते हैं
आयोजित धरना प्रदर्शन के मौके पर विधायक वीर सिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा वाल सिंह मेडा प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल रूप सिंह डामोर नटवर डोडियार ब्लॉक अध्यक्ष सलीम शेख खुना गुड़िया यामीन शेख महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्वेता गंगा मोहनिया जितेंद्र सिंह राठौर ने भी संबोधित किया 
इस अवसर पर मानसिंह मीणा कालू सिंह नलवाया श्रीमती शीला भूरिया सुरेश समीर राकेश डामोर।  भूरसिंह वसुनिया थावरिया डामोर वसीम सैयद लोकेंद्र बिलवाल किलो भूरिया पुनीत पडियार सायरा बानो शीला मकवाना गोलू कुरैशी गुफरान कुरैशी बंटी डामोर जितेंद्र शाह प्रताप सिंह सोलंकी करीम शेख आदि उपस्थित थे धरना प्रदर्शन का संचालन प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया वहीं आभार प्रकट जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने व्यक्त किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper