जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी दे रहे है घोटालेबाजो को खुला संरक्षण

  • Share on :

बी ओ ऑफिस मे हुए लाखो रूपए घोटाले की लिस्ट मे शामिल शिक्षक को दिया डी डी ओ का प्रभार

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता खनियाधाना

 

खनियाधाना शिवपुरी मध्यप्रदेश मे शिक्षा बिभाग की स्थिति आज कितनी बदतर है यह किसी से छुपी नही है ऐसी कोई भी शिक्षा बिभाग की योजना नही हैँ जो भ्रस्टाचार की भेंट न चढ़ी हो हर योजना मे जमकर भ्रस्टाचार मचा हुआ है और यह भ्रस्टाचार खुद शिक्षा बिभाग के कर्मचारी ही मिलकर मचाये हुए है खुलेआम लूटमफ़ाग इसी तरह अगर शिवपुरी जिले की बात करे तो यहाँ शिक्षा बिभाग मे हर योजना भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है और जमकर सोसल मीडिया की सुर्खिया भी बनी हुई है ।
 शिवपुरी जिले के खनियांधाना बिकासखंड शिक्षा अधिकारी ने लाखो के भ्रस्टाचार मे शामिल कर्मचारी को दिलाया डी डी ओ का प्रभार।
खनियांधाना बिकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे अभी हाल् ही के बीते माह मे एक लाखो रुपय के भ्रस्टाचार का मामला हुआ जिसमे कई कर्मचारी सस्पेंड भी हुए और अभी बर्तमान मे जांच बिचाराधीन भी है यह मामला सोसल मीडिआ और समाचार पत्रों मे काफी सुर्खियों मे बना रहा था क्युकी शिवपुरी जिले मे शिक्षा बिभाग का यह पहला मामला था जो बिकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे पदस्थ लेखा शाखा के कर्मचारी ने लाखो का घोटाला कर शाशकीय राशि को अपने परिजनों और मिलने वाले कर्मचारियो के खातो मे डालकर आहरण कर एक बड़े भ्रस्टाचार को जन्म दे डाला था इस भ्रस्टाचार को भोपाल से पकड़ा गया और भोपाल से एक पत्र जारी कर इस लाखो के भ्रस्टाचार मे शामिल शिक्षकों को चिन्हित कर पत्र जारी किया जिसमे वह सभी कर्मचारियों के नाम थे जो इस भ्रस्टाचार मे शामिल रहे और जिनके खातो मे शाशकिय राशी को डाला गया तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की जिन जिन कर्मचारियों के खातो मे शाशकीय राशि को डाला गया वह सभी उस भ्रस्टाचार का हिस्सा बने और उन्ही कर्मचारियों मे से एक कर्मचारो को खनियांधाना बिकास खंड के शिक्षा बिभाग मे अभी हाल ही मे डी डी ओ का चार्ज जिला शिक्षा अधिकारी ने दे डाला इससे यह कहना गलत नही होगा की जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ने बिना  लालच पड़ तो यह कार्य नही किया होगा।

कलेक्टर शिवपुरी को गुमराह कर जिला शिक्षा अधिकारी ने सुशील केश शिक्षक को दे डाला डी डी ओ का  प्रभार।
खनियांधाना बिकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे डी डी ओ के पद् पर सुशील खेस को बर्तमान मे जिला शिक्षा अधिकारी ने नियुक्त कर दिया है देखा जाये तो यह नियुक्ति पूरी तरह अबैध और नियम बिरुद्ध तरीके से की गयी है क्युकी बर्तमान मे डी डी ओ के पद पर जिस कर्मचारी शिक्षक की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गयी है उस शिक्षक का नाम अभी हाल ही मे खनियांधाना बिकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे हुए लाखो रुपय के घोटाले की लिस्ट मे शामिल है और जिला शिक्षा अधिकारी ने उसी शिक्षक को डी डी ओ का प्रभार देकर एक नये घोटाले की नीब खोदकर रख दी है।
बिना किसी क्रियेटर के सीधा डी डी ओ कर रहे है पूरी भुगतान प्रक्रिया सम्पादित।
अगर देखा जाए तो बी ओ कार्यालय मे अगर कोई भी बिलो का भुगतान किया जाता है तो उसे पहले क्रियेटर (बाबू) के पास से उसकी लॉगिन आई डी से बिल कम्प्लीट करके डी डी ओ के पास भेजा जाता है फिर डी डी ओ उस बिल के बिल की भुगतान की प्रक्रिया सम्पादित करता है लेकिन जैसा की खनियाधाना बिकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे सुनने को मिल रहा है की सारे बिलो का भुगतान बिना क्रियेटर के सीधा डी डी ओ ही पूरी भुगतान प्रक्रिया कर रहे है जबकी नियमानुसार अगर देखा जाए तो बिना क्रियेटर के डी डी ओ बिलो के भुगतान की प्रक्रिया को सम्पादित नहीं कर सकते है जैसा सुनने मे आया की पहले क्रियेटर के पद पर एक महिला पदस्थ थी जिसे नबीन बी ओ खनियांधाना ने हटा दिया है और बर्तमान मे कोई भी क्रियेटर के पद पर कर्मचारी पदस्थ नहीं है अब इसमे कितनी सच्चाई है यह तो जिला शिक्षा अधिकारी ही स्वयं जान सकेंगे।
कलेक्टर के अनुमोदन पर होता है डी डी ओ का प्रस्ताव पास अगर कलेक्टर ने घोटाले मे शामिल शिक्षक को किया नियुक्त तो काफी चिंतनीय अगर नही तो फिर कलेक्टर को किया डी ओ शिवपुरी ने गुमराह।
खनियांधाना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे अभी हाल ही मे डी डी ओ के पद पर सुशील खेस को जिला शिक्षा अधिकारी ने पदस्थ किया है यह कर्मचारी पूर्व मे हुए घोटाले की लिस्ट मे है सम्मिलित था जैसा की सुनने मे आ रहा है खबरणबीशो के माध्यम से अतः डी डी ओ का प्रभार कलेक्टर की अनुशंशा के बाद ही दिया जाता है अगर जिला कलेक्टर शिवपुरी ने घोटाले मे शामिल शिक्षक को जान बूझकर दिया है डी डी ओ का प्रभार तो बहुत गलत किया गया और अगर कलेक्टर शिवपुरी को इसके बारे मे पता नही तो जिला शिक्षा अधिकारी ने गुमराह करके कराया कलेक्टर शिवपुरी से डी डी ओ के पद का अनुमोदन क्युकी कलेक्टर शिवपुरी के सबसे चहते और खासमखास माने जाते है जिला शिक्षा अधिकारी इसी का फायदा जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी ने उठाया है।

इनका कहना
 
:- जब इस संबंध मे जे डी शिक्षा बिभाग ग्वालियर से बात की गयी तो उन्होंने कहा की मे डी ओ शिवपुरी से इस मामले पर बात करता हु और जो नियमानवुसार कारवाही होगी बिल्कुल होगी।

अरविन्द सिंग जी (जे डी शिक्षा बिभाग् ग्वालियर)

 जब इस समनंध मे जिला शिक्षा अधिकारी से दूरभाश पर बात की गयी तो उन्होंने कहा की लोगो को समस्या हो रही थी इस्पिये कर दिया अगर आपकी नजर मे कोई और हो तो बताये मे उसे कर देता हु।।

बिबेक श्रीवास्तव (डी ओ)

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper