किसान दिवस पर जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने किसानों को किया सम्मानित
बोले- किसानों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर/भौंती। किसान दिवस के अवसर पर भौती में बड़े ही धूमधाम से किसान दिवस मनाया गया भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां आज भी देश की आधी से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है। किसान को अन्नदाता कहते हैं,जो केवल खेतों में फसल नहीं उगाता, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और सामाजिक संतुलन की नींव भी संभालता है। इसी सम्मान और योगदान को याद करते हुए हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाता है। 2025 में भी यह दिन किसानों के संघर्ष,आत्मसम्मान और अधिकारों को याद करते हुए आज भौंती में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर जिला_पंचायत_सदस्य_मनीराम लोधी (किसान) एवं सैकड़ों किसानों द्वारा भौंती उप_तहसील से लेकर समस्त मार्केट में बैलगाड़ी एवं बाइकों से रैली निकाली गई रैली निकालने के बाद भौंती ग्राम पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया और कार्यक्रम में कृषि विभाग एवं पशुपालन, उद्यानकी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे जिसमें किसानों को अपने-अपने विभागों की जानकारी दी गई और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त बैलगाड़ी चालकों को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी किसान ने शॉल एवं फूलमाला पहनकर सम्मानित किया और वहां पर पधारे समस्त कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीयों द्वारा किसानों को बारी-बारी से जानकारी दी गई और इस कार्यक्रम में पधारे अतिथि श्रीमति सेतु-विकास जैन, ग्राम के सरपंच श्रीमति ज्योति-अखिलेश गुप्ता, पशुपालन विभाग से हेमंत ओझा ,उद्यानकी विभाग से राघव पाठक , कृषि विभाग से इंदर सिंह राजपूत और पंकज भिलाला कृषि विस्तार अधिकारी एवं श्री राधेश्याम (एडवोकेट) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और एडवोकेट राजेंद्र लोधी ओबीसी महसभा जिलाध्यक्ष ,महेश डोंगर , बबीना खांडी से लोधी केशव राजपूत द्वारा किसानों के लिए बहुत सुंदर गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई और दिनेश लोधी (अखिल भारतीय लोधी विमुक्त जनजाति संघ जिलाध्यक्ष शिवपुरी) उपस्थित रहे
कार्यक्रम समापन के बाद सभी अतिथि गणों को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी किसान जी द्वारा महारानी वीरांगना अवंती बाई जी संत प्रवचन शिक्षा के सागर स्वामी ब्रह्मानंद जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
आभार व्यक्त आदरणीय सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश बिलैया जी द्वारा किया गया।

