दीपावली पर विशेष पटाखों की आई बहार
रिपोर्टर - सोनू जोशी
इंदौर। फूटने वाला बम पटाखा जिसे भी चाहिए, वो सम्राट फायर वर्क्स पर पहुंच रहा है। वजह है कि यहां सिर्फ ब्रांडेड कंपनियों के बेहतर क्वालिटी के पटाखे थोक भाव में उपलब्ध है। इसके आॅनर राहुल सिलावट कहते हैं कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी पूंजी है। हम क्वालिटी से समझौता नहीं करते। थोक भाव में हर किसी के लिए यहां बेस्ट क्वालिटी और कंपनी के पटाखे उपलब्ध है।
चोइथराम मंडी चौराहे से राउ रोड पर गड़बड़ी पुलिया के पहले अहिल्या पटाखा मार्केट में 40 नंबर की दुकान सम्राट फायर वर्क्स है। यहां जेम्स, आयन, अनिल, सुप्रीम, स्टैंडर्ड, आर्या, लवली, श्रीकृष्णा सभी कंपनियों के पटाखे उपलब्ध है। लोकल कंपनी का माल सम्राट वाले रखते ही नहीं है। ब्रांडेड कंपनी के पिकॉक, रंगबिरंगी फूलझड़ी, 15 शॉट से 2 हजार शॉट, म्यूजिकल चक्री, धमाकेदार सुतली बम, दस हजार बम वाली लंबी लड़, रस्सी बम, कचरा बम, अनार जैसे पटाखे यहां मिल रहे हैं। ग्राहकों ने कहा कि आम व्यक्ति को भी थोक भाव में पटाखा देने वाली यह पूरे मार्केट में पहली दुकान है। दीपावली के तीन दिन पहले तक यहां थोक भाव में पटाखे उपलब्ध है, उसके बाद रिटेल में भी उचित दाम में ग्राहकों को पटाखे मिलेंगे। विशेष ये है कि यहां वे पटाखे उपलब्ध हैं, जो इस समय चलन में है। लेटेस्ट पटाखों को बेचने वाली यह एक मात्र दुकान है। विशेष ये है कि बच्चों के लिए फैंसी पटाखे भी यहां उपलब्ध है, जिनमें म्यूजिकल चकरी, पिकॉक, म्यूजिकल अनार, कलर फुल पटाखे हैं, जिन्हें एक बार देखकर ही बच्चे खुश हो जाते हैं। ब्रांडेड कंपनियों का सबसे बेहतर क्वालिटी का मिलने वाला माल यहां मिल रहा है, जिसे ना केवल दुकानदारों को थोक भाव में दिया जा रहा है, बल्कि आम व्यक्ति के लिए भी थोक भाव में उपलब्ध है।

