धर्म को लेकर मजाक बनाने वालों पर एकता कपूर ने साधा निशाना

  • Share on :

टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी पर राज करने वाली फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एकता आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। अपने करियर में एकता को न सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। उनके शोज ही नहीं वेब सीरीज को लेकर भी खूब बवाल मचा। इन दिनों एकता अपनी अपकमिंग मूवी 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसे लेकर फिर से बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब एकता ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने धर्म और दूसरे धर्म के लोगों को लेकर बात की। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एकता कपूर ने 'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी फिल्म के साथ-साथ धर्म को लेकर उनका मजाक बनाने वालों पर भी निशाना साधा। एकता ने अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी को देखने की अपील करने के साथ ही हिंदू होने पर भी जोर देते हुए कहा, 'मैंने न कभी भी लाइफ में डरकर काम नहीं किया है क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। लेकिन इसका मतलब ये कि आप सेक्युलर हो। मैं कभी किसी दूसरे धर्म के बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगी, क्योंकि मैं हिंदू हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों को प्यार करती हूं।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper