एक्शन सीन सूट करते समय इमरान हाशमी के गले पर लगा बड़ा कट

  • Share on :

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'गुडाचारी 2' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इमरान इस वक्त फिल्म की शूटिंग करने में बिजी हैं। इसी बीच अब इमरान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग करते वक्त एक्टर हादसे का शिकार हो गए हैं। इस खबर के सामने आते ही इमरान के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इमरान हाशमी फिल्म 'गुडाचारी 2' में नजर आने वाले हैं। वो अपनी इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं। ऐसे में 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के दौरान सेट पर इमरान जब एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे तभी उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। इमरान के गले में चोट लग गई। इमरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके गले में चोट लगी नजर आ रही है। एक्टर के गले में पट्टी बंधी हुई है। चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। फिलहाल इमरान अभी ठीक हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं। सभी उन्हें लेकर चिंता जाहिर करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इमरान हाशमी आखिरी बार वेब सीरीज 'शोटाइम सीजन 2' में नजर आए थे। इसे जुलाई में डिज्‍़नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। एक्टर आखिरी बार टाइगर 3 में नजर आए थे। फिल्म में एक्टर ने विलेन का रोल प्ले किया था। टाइगर 3 में इमरान के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे। वहीं, अब वो साउथ फिल्म 'गुडाचारी' के दूसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper