थाना बाणगंगा में पकड़ाया नकली नोट का गिरोह
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहां जाने वाला शहर इंदौर शहर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है इंदौर शहर को कुछ लोग गंदा करने के लिए भी शहर आकर उल्टा सीधा व्यापार करने लगते हैं लेकिन हमारे शहर के पुलिस अधिकारी ऐसा नहीं होने देते हैं थाना बाणगंगा प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर जी के द्वारा ₹200 रुपए के नकली नोट गिरोह का भांडा फोड़ किया चार आरोपियों के द्वारा शहर में ₹200 रुपए के नकली नोट चलाने की फिराक से इधर-उधर घूम रहे थे कुछ एक नोट उन्होंने चलाई भी लेकिन इसकी सूचना जब थाना प्रभारी जी को लगी तो उन्होंने तुरंत एक टीम का गठन किया और अपनी पुलिस फोर्स को तुरंत चारों अपराधियों की तलाश में भेज दिया वहीं थाना बाणगंगा की पुलिस फोर्स के द्वारा कुछ ही समय में चारों अपराधियों को पकड़ लिया जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम नकली नोट लेकर आए हैं अपराधियों ने बताया कि हमें थोड़ा ही समय हुआ है हमसे पहली बार गलती हुई है
आरोपी 1. यशराज मीणा पिता अजमल मीणा उम्र 21 साल निवासी ग्राम बम्मनगांव थाना छनेरा जिला खंडवा 2.सौरभ पिता रामचंद्र देशवाली उम्र 24 साल निवासी दीप गांव थाना सिराली जिला हरदा 3. हेमंत कुशवाह पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी न्यू गोरी नगर खाती धर्मशाला की साइट वाली गली थाना हीरानगर स्थाई पता ग्राम नारेनी जिला रीवा 4. शुभम मीणा पिता सुरेश मीणा उम्र 20 साल निवासी ग्राम डाबरी थाना मूंदी जिला खंडवा।

