मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन
एंटरटेनमेंट की दुनिया से दिवाली के मौके पर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है. वो पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. रोहित ICU में भर्ती थे. उनके निधन की अचानक से आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोहित के निधन पर दुख जताया है.
2 नवंबर को शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में रोहित बल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ने रोहित को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. बीमारी की वजह से रोहित ने कुछ वक्त फैशन वर्ल्ड से दूरी बना ली थी. पिछले साल ही उन्होंने कमबैक किया था. लैक्मे इंडिया फैशन वीक उनका आखिरी शो था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनके लिए शो स्टॉपर बनी थीं. रैंप पर रोहित थोड़ा लड़खड़ाए थे, वो नजारा देख फैंस को रोहित की सेहत की चिंता सताने लगी थी.
साभार आज तक