पिछोर में बेखौफ लुटेरे, महिला से सोने के आभूषण लूटे

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर( शिवपुरी)। क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। गजोरा रोड पर मंगलवार सुबह बाइक सवार महिला से चलती बाइक पर मंगलसूत्र सहित सोने के आभूषण लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना के साथ ही एक ही सप्ताह में चैन स्नैचिंग की तीसरी घटना होने से पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार पूनम लोधी  निवासी कुम्हर्रा अपने भाई और बच्चों के साथ बाइक से बूढ़ोन से कुम्हर्रा की ओर जा रही थीं। तभी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उनका पीछा करते हुए गजोरा रोड स्थित श्री गणेश गैस गोदाम के सामने पहुंचे और मौका पाते ही महिला के गले पर झपट्टा मार दिया। लुटेरे मंगलसूत्र, गले का हार और सोने का पेंडल छीनकर तेज रफ्तार में फरार हो गए।
अचानक हुई इस वारदात से महिला घबरा गई और बच्चों को संभालने में लग गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं से आमजन में भय का माहौल है। नागरिकों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper