आरोपी के कब्जे से पानी के प्लांट में चोरी किए हुए 4 लाख कीमत की करीब 5 नई मोटर को जप्त किया गया

  • Share on :

थाना बाणगंगा में पानी फिल्टर करने वाली कंपनी रीवा ब्रिज साबिर रोड इंदौर में नाग भजनी करने वाला आरोपी संदीप पिता राम अवतार चौहान उम्र 19 साल निवासी नई जेल के पीछे ग्राम रिंग लौंडिया थाना साबिर जिला इंदौर
इंदौर से खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट 
इंदौर । थाना बाणगंगा में लवकुश चौराहे के पास सागर रोड पर बने रीवा बेवरेज नमक पानी फिल्टर करने वाली प्लांट कंपनी में प्लांट के काम के लिए नई मोटर खरीद कर सुरक्षित रखी गई थी जो कि दिनांक 16-9-2025 बस 17 9 2025 की मध्य रात्रि को अज्ञात आरोपी द्वारा प्लांट में राखी 4 लख रुपए की कीमत की नई मोटर व अन्य सामान को चोरी कर लिया गया था सूचना प्राप्त होने पर थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 1265 / 20 25 धारा 305 ए 331 4bns के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया  वही थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर द्वारा एक टीम का गठन किया गया और थाना बाणगंगा पुलिस फोर्स द्वारा मेहनत व लगन से आरोपी की तलाश की गई तथा आरोपी से पूछताछ कर उसके कब्जे से चार लाख की कीमत की पानी की मोटर जप्त की गई आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि बैकग्राउंड रिंगनोदिया तहसील साबिर जिला इंदौर का रहने वाला है उसके द्वारा पानी के प्लांट में चोरी करने के पहले पानी के प्लांट आसपास के अन्य कंपनियों की बहुत दिनों से रैखिक की गई थी और फिर 169.2025 को मध्य रात्रि में मौका मिलने पर रीवा बेवरेज नमक पानी के प्लांट कंपनी की दीवार काटकर अंदर घुसा तथा कंपनी में राखी 4 लाख कीमत की पानी की नई मोटरों की चोरी की
उपरोक्त सफलता में थाना बाणगंगा संजय धुर्वे रामकुमार त्यागी प्रमोद डांसिंग जाट लाल साहब धर्मेंद्र सुखेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper