लोक संस्कृति संरक्षण - सांझा प्रतियोगिता सम्पन्न
हरदा, मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप -वीरेंद्र चौहान
प्रयास सामाजिक समिति कुकरावद द्वारा विलुप्त होती लोक संस्कृति संरक्षण के लिए सांझा होली प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसे ग्राम की बालिका उत्साह , उमंग से मनाती है प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप नंबर 02
श्रुति पाटिल एवं उनकी टीम को
द्वितीय स्थान – *ग्रुप नंबर 01
पूजा खोरे एवं उनकी टीम मिला
प्रयास सामाजिक संस्था हरदा सीईओ नीरज गुर्जर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही जो पितृपक्ष में उत्सव मनाया जाता है सांझा होली दीवार गोबर से आकृति बनाकर बालिकाएं गाना, नृत्य कर पूजन करती है इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विलुप्त होती संस्कृति सहजना है! प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को आगामी कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। आयोजक *प्रयास सामाजिक समिति, कुकरावद*
संस्कृति की जड़ों को सहेजने का यह प्रयास आप सभी की सहभागिता से और भी प्रभावशाली बनता जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रयास सामाजिक संस्था हरदा कार्यक्रम समन्वयक नितिन टाले उपस्थित रहे।

