ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए किया हंसदास मठ पर सर्वविजय महायज्ञ

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना द्वारा बुधवार को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और दुष्टों के समूल नाश की कामना से एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर बुधवार को सुबह सर्वविजय महायज्ञ का आयोजन किया गया,साथ ही रीगल चौराहे पर जय श्री राम , पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए। 
इंदौर संत मंडल के तत्वावधान में इस मौके पर मातृशक्ति एवं हनुमानजी की शौर्य वंदना करते हुए महामंडलेश्वर श्रीमहंत रामचरण दास महाराज, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, महामंडलेश्वर राम गोपालदास महाराज, महामंडलेश्वर महंत पवन दास महाराज, विश्व ब्राह्मण समाज संघ के अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत, म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, महंत विजय रामदास, महंत यजत्र दास, महंत दिनेश दास, महंत नितिन दास, महंत अमित दास, महंत चंद्रमणिदास, महंत गणेश दास, महंत गणेश दास, महंत गोपी बाबा सहित अनेक संत-महंतों ने भारत माता के जयघोष के बीच सर्वेविजय की कामना से आहुतियां समर्पित की और देश के दुश्मनों को जड़ मूल से नष्ट करने की प्रार्थना की। आचार्य पं. राजेश शास्त्री, आचार्य पं. जयदीप दुबे एवं आचार्य पं. अनिकेत पाठक के निर्देशन में हंसदास विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों ने भी आहुतियां समर्पित की। सभी संतो ने प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी, दीर्घायु होने एवं भारतीय सेना के सभी अंगों की सर्वविजय की कामना से यज्ञ कुंड में आहुतियां भी समर्पित की।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper