जिला स्तरीय सीनियर बीएम गोल्ड कप ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मैच।
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। बीएम कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉज़ी इंदौर के तत्वाधान में एवं मोयरा सरिया द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय सीनियर बीएम गोल्ड कप ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मैच B.M. क्रिकेट एकेडमी और B.R. इलेवन के बीच खेला गया ।जिसमें B.R. इलेवन ने फाइनल मैच 20 रनों से जीतकर बीएम गोल्ड कप पर अपना अधिकार जमाया ।
बीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के स्पोर्ट्स इंचार्ज अलंकार रायकवार ने देते हुए बताया कि विजेता टीम को नकद 15 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को नगद 8000 रूपए के साथ चमचमाती गोल्डन ट्रॉफी। मुख्य अतिथि संस्थान की वाइस चेयरमैन डॉ.रीना शर्मा ने प्रदान की पुरस्कार वितरण समारोह में युवा उभरते खिलाड़ी का खिताब बीएम टेक्नोलॉजी कॉलेज के आदित्य पाल को,मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड ऋतिक बोरासी को,मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भोला रतने को,बेस्ट फील्डर का अवार्ड नीलेश पटेल को,बेस्ट बॉलर का अवार्ड रजत शर्मा को,प्रदान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ.वीरेंद्र वर्मा ने की एवं संचालन अलंकार रायकवार ने किया ।