ग्वालवंशी यादव समाज की भव्य शोभायात्रा व चल समारोह 16 अगस्त को
इंदौर। चौधरी पार्क कॉलोनी, मूसाखेड़ी स्थित श्री वीर बालाजी हनुमान मंदिर से ग्वालवंशी यादव (गवली) समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किया जाएगा।
तिथि: शनिवार, 16 अगस्त 2025
समय: शाम 6 बजे से
स्थान: चौधरी पार्क कॉलोनी से टेम्पो स्टैंड, मूसाखेड़ी तक
कार्यक्रम में रथ यात्रा, भजन संध्या, श्रीकृष्ण झांकी, रासलीला,एवं अखाड़ा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन एवं नगरवासी सम्मिलित होंगे।
प्रमुख पदाधिकारी:
सतीश यादव (अध्यक्ष)
धर्मेन्द्र किशन यादव (उपाध्यक्ष)
आशीष यादव (यात्रा प्रभारी)
श्रीमान गोपाल गावंडे जी एवं टीम द्वारा विशेष सहयोग
विशेष आकर्षण:
फूलों की वर्षा
भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकियां
मटकी फोड़ प्रतियोगिता
भजन-कीर्तन एवं महाप्रसादी
ग्वालवंशी समाज द्वारा आयोजित यह शोभायात्रा समरसता, श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत संगम होगी। समस्त समाजजन एवं नगरवासियों से अनुरोध है कि समय पर पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
इस आयोजन की विस्तृत झलक रणजीत टाइम्स एवं राजनीति 24 न्यूज़ पर विशेष रूप से दिखाई जाएगी।