मां की भव्य आराधना : परिश्रम गरबा महोत्सव में हुआ भव्य आयोजन
राजेश धाकड़
इंदौर। वार्ड क्रमांक 35 लसूडिया मोरी में परिश्रम गरबा महोत्सव के तहत मां की भव्य आराधना और सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद राकेश सोलंकी ने बताया कि यह आयोजन माननीय जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट जी के संरक्षण में किया जा रहा है।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। गरबा करने वाली बालिकाओं ने ही शिव, गणेश और पार्वती की झांकी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।, और मां की आराधना के साथ नौ दिन तक भोजन प्रसादी का भी भव्य आयोजन हो रहा है
कार्यक्रम की विशेषता रही कि आज बालिकाओं ने सुरक्षा का संदेश देते हुए तलवार के साथ गरबा कर सभी को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। आगामी कार्यक्रमों में रामायण ऑपरेशन, सिंदूर, स्वच्छता मिशन पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मनोज परमार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए लव जिहाद जैसी सामाजिक समस्या से सतर्क रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में रितेश बानोदिया, मोहन जी, किशोर वाडिया, ऋतिक सोलंकी, अनीता सोलंकी, सुनीता सिंधिया, रचना सोलंकी, पंडित वेद प्रकाश जी, टोनी सोलंकी और दलजीत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
भव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं वार्डवासी उपस्थित रहे और सभी ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की।

