हबीबगंज पुलिस ने मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर महिलाओं को बेचा

  • Share on :

भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया हैI वह भोपाल से छोड़कर पीथमपुर जाने वाला थाI आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया थाI
इस प्रकरण के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैI जानकारी के अनुसार हबीबगंज इलाके में रहने वाली एक महिला शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करती थीI फरवरी 2024 में साथ काम करने वाली दो महिलाओं ने उसे शहर से बाहर काम पर चलने का बोला थाI महिला तैयार हो गई तो दोनों महिलाएं और उनके साथी उसे राजस्थान लेकर पहुंचेI यहां एक देवीलाल गर्ग नामक एक व्यक्ति के पास महिला को बेच दिया और बाकी लोग वापस भोपाल लौट आएI
देवीलाल ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और पत्नी बनाकर रख लियाI महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने उसे कमरे में बंधक बनाकर रखाI इधर महिला के गायब होने के बाद परिजनों ने हबीबगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थीI सितंबर महीने में दस्तयाब हुई महिला महिला की तलाश में जुटी टीम ने सितंबर के महीने में उसे राजस्थान से दस्तयाब किया थाI
इस मामले में आरोपी देवीलाल गर्ग निवासी राजस्थान, छाया देशमुक निवासी मल्टी हबीबगंज, पूजा धानक निवासी बीडीए मल्टी के पास हबीबगंज, संतोष भालेराव निवासी दशहरा मैदान टीनशेड टीटी नगर को गिरफ्तार किया थाI उसके बाद शादी करवाने वाले पंडित हिम्मतलाल पालीवाल निवासी राजसमंद राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैI
प्रकरण का एक आरोपी मनोज उर्फ मुकेश भालेराव निवासी टीनशेड टीटी नगर फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित थाI मंगलवार को पुलिस ने उसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दबोच लियाI वह ट्रेन में बैठकर पीथमपुर जाने वाला था।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper