सर्व समाज जन सेवक संगठन ने मोहितानंद महाराज आध्यात्मिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर क्या नियुक्त
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। मोहितानंद महाराज ने बताया की आज मुझे सर्व समाज का प्रदेशअध्यक्ष नियुक्त किया गया है, यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और इस महत्वपूर्ण पद के लिए मुझे चुना।
सर्व समाज का अध्यक्ष बनने के नाते, मैं समाज के विकास और उन्नति के लिए काम करने का संकल्प लेता हूँ। हमारा समाज विविधता में एकता का प्रतीक है, और हमें इस एकता को बनाए रखना है।
हमारे समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक विकास के क्षेत्र में कई चुनौतियाँ हैं। हमें इन चुनौतियों का सामना करना होगा और समाज के हर वर्ग के लिए काम करना होगा। हमें युवाओं को प्रेरित करना होगा, महिलाओं को सशक्त बनाना होगा, और बुजुर्गों का सम्मान करना होगा।
मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि हम एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करें। आइए, हम सर्व समाज को एक मजबूत और समृद्ध समाज बनाने के लिए मिलकर प्रयास करें।

