युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर रहा था लोगों को बदनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर। अनूपपुर के कोतमा नगर में सोशल मीडिया पर एक युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को बदनाम करने की नीयत से अनर्गल पोस्ट करने वाले आरोपी को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें कि फरियादी राहुल जैन पिता स्वर्गीय राजेंद्र जैन उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर मार्ग कोतमा एवं लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, नितेश जैन ने सोशल मीडिया में षडयंत्र पूर्वक फर्जी आईडी अनामिका शर्मा के नाम से बनाकर उनके खिलाफ अनर्गल पोस्ट करते हुए उन्हें अपमानित किया जा रहा था। फर्जी आईडी से लोगों को अपमानित करने वाले पोस्ट किए जा रहे थे, जिससे कि समाज में उनकी छवि खराब हो।
उक्त घटना के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने अनामिका शर्मा के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की। साइबर सेल ने जांच में पाया कि अनामिका शर्मा के नाम से बनी आईडी का संचालन शशांक कुमार सराफ पिता नवल सराफ उम्र 25 वर्ष निवासी गांधी चौक कोतमा के मोबाइल नंबर से यह आईडी संचालित की जा रही है।
जिस पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट एवं अन्य विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी को दस्तयाब कर अपराध के संबंध में पूछताछ कर जिस मोबाइल से फर्जी फेसबुक आईडी बनाया गया था, उसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर, जुर्म जमानती होने पर जमानती मुचलके पर रिहा किया गया।
साभार अमर उजाला