हेड कांस्टेबल पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप, मामला हुआ दर्ज

  • Share on :

हरदा। हरदा नगर के आवासीय कॉलोनी में रहने वाली एक 32 साल की पीड़िता के साथ शहर के ही कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल शिव शंकर चौरे के द्वारा लगातार अश्लील हरकतें करने के साथ ही, छेड़छाड़ और संबंध बनाने के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी अपने परिवार के साथ शिकायतकर्ता महिला के परिवार के करीब में ही रहता है और पीड़ित महिला के घर उसका आना-जाना भी बताया जा रहा है।
जिसका फायदा उठाकर आरोपी पुलिस कांस्टेबल शिव शंकर ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसको लेकर महिला बीते 29 सितंबर से न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रही थी। हालांकि अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई थी, जिससे दुखी होकर 2 दिन पहले पीड़िता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन सूचना मिलते ही महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और पीड़िता को बचा लिया गया। जिसके बाद सोमवार देर शाम महिला की शिकायत पर हरदा महिला थाना में आरोपी हेड कांस्टेबल शिव शंकर चौरे के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि गणेश चतुर्थी के समय आरोपी हेड कांस्टेबल ने उसे व्हाट्सएप चैट पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजे थे। इसके बाद नवरात्रि पर्व के समय भी जब वह आरोपी के घर गई थी, उस समय उसने पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा। लेकिन जब पीड़िता ने शोर मचा कर खुद को बचाने की कोशिश की, तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे धमकाया भी।
यही नहीं, पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे पिछले कई माह से इसी तरह अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ कर रहा था और उसके पति को झूठे आरोप में फंसा कर नौकरी से निकलवाने तक की भी बात कह रहा था। जिस से डरकर पीड़िता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। वहीं महिला थाना प्रभारी अंजना मालवीय ने बताया कि एक शिकायतकर्ता महिला के द्वारा कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल शिव शंकर चौरे के खिलाफ छेड़छाड़ से जुड़ा आवेदन दिया गया है, जिसको लेकर हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper