'हेरा फेरी 3' को मिली हरी झंडी
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' अब तक दो पार्ट्स आ चुके हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुके हैं। वहीं, इसके तीसरे पार्ट के आने की बात चल रही है। 'हेरा फेरी 3' से फैंस को खासा उम्मीद है और इस बात का यकीन भी कि ये जब भी रिलीज होगी, सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी। जबां इस मूवी के डिब्बा बंद होने की चर्चा थी। वहीं बताया जा रहा है कि इसे हरी झंड़ी मिल गई है। पिछले साल 2023 में तीनों एक्टर्स ने इस बारे में बताया था कि ये मूवी फ्लोर पर जाने वाली है लेकिन फ्रैंचाइजी से जुड़े कानूनी मामले सामने आने के बाद सब रुक गया था। मगर अब फिल्म के लिए रास्ता साफ हो गया है क्योंकि फिरोज नाडियाडवाला कानूनी पचड़ों से खुद को बाहर निकाल लाए हैं। फिरोज नाडियाडवाला ने ही 'हेरा फेरी' के अलावा, 'आवारा पागल दीवाना', 'फिर हेरा फेरी', 'वेलकम' समेत अन्य फिल्मों को दर्शकों के बीच लिकर आए हैं। उन्होंने ही 'वेलकम टू जंगल' का ऐलान किया था और अक्षय के साथ-साथ फिल्म स्टार्स की एक फौज के साथ इस मूवी पर काम शुरू किया था।
साभार नवभारत टाइम्स