यहां भी 'मौत के साए' में रह रहे रहवासी... कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!
इंदौर में बीती रात रानीपुरा क्षेत्र में जर्जर मकान गिरने से हुई मौतों व घायलों के बाद प्रशासन फिर हरकत में आया है... यह भी आमजन के बीच बड़ा सवाल हमेशा रहता है कि आखिर जिम्मेदार हादसों के बाद ही क्यों जागते हैं..? इंदौर में कई अन्य ऐसे मकान भी हैं जहां रहवासी व अन्य शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके कोई ध्यान देने वाला नहीं... नेहरू नगर में ही हाउसिंग बोर्ड की 17 बिल्डिंगें जर्जर अवस्था में है, जिसे 60 साल पहले बनाया गया था... इन बिल्डिंगों का पुनर्उद्धार करने का वादा वैसे तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करीब सालभर पहले ही कर चुके हैं... बावजूद इसके जमीनी अमल होना तो दूर, अब तक कोई यहां झांकने तक ना आया... यहां के रहवासियों को भी भय है कि कहीं हमारा भी ऐसा कल हुए हादसे की तरह ना हो..?

