गृहमंत्री अमित शाह संसद में छा गए....

  • Share on :

आज उनके द्वारा किया गया खुलासा पूरे देश को चौंका गया है।
वक्फ़ लुटेरों द्वारा लूटी गई जमीन का आंकड़ा अब तक 9 से 12 लाख एकड़ के बीच झूलता था लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने देश का सामना इस सच से करा दिया कि...
1913 से 2013 तक वक्फ के पास 18 लाख एकड़ संपत्ति पंजीकृत थी। लेकिन 2013 से 2025 तक इसमें 21 लाख एकड़ अतिरिक्त संपत्ति जुड़ गई है। यानी 12 साल के भीतर वक्फ़ लुटेरों ने 100 साल के अतिक्रमण को दोगुना कर लिया है। यानि आज की तारीख में वक्फ बोर्ड के पास 39 लाख एकड़ जमीन है।
इसके अतिरिक्त अमित शाह ने अपने तेजाबी तेवरों तथा मोदी सरकार के इस्पाती इरादों का कठोरता से परिचय यह कहकर दे दिया कि, मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा कानून, भारत सरकार का कानून है... मानोगे कैसे नहीं...!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper