हर बार भयानक हिंसा नहीं दिखाई जा सकती, बोली मिर्जापुर 3 की एक्ट्रेस शेरनवाज जिजिना

  • Share on :

'मिर्जापुर 3' को आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं मगर पिछले दो सीजन्स के मुकाबले इस बार शो को जनता से ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स से लेकर जनता तक, 'मिर्जापुर' के नए सीजन की पेस स्लो होने की शिकायत करते दिखे. 
अब 'मिर्जापुर' में शबनम लाला का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शेरनवाज जिजिना ने तीसरे सीजन को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बात की है. शेरनवाज ने कहा कि इस बार मेकर्स ने कुछ अलग करने की कोशिश की थी. उन्होंने ये भी बताया कि फैन्स को चौथा सीजन भी जल्द ही मिलने वाला है और इसके लिए मेकर्स ने कुछ नए प्लान बनाए हैं. 
शेरनवाज ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, 'पिछले सीजन्स के मुकाबले ये सीजन अलग है. ये 'हाउस ऑफ कार्ड्स' (इंग्लिश वेब सीरीज) वाले जोन में ज्यादा है. इस बार शो में एक मजबूत पॉलिटिकल एंगल है जो जरूरी था क्योंकि हर बार भयानक हिंसा नहीं दिखाई जा सकती. इस सीजन को बड़े स्मार्ट तरीके से बनाया गया है. लेकिन ठंडा नहीं पड़ा है, आपको थोड़ा दिमाग चलाना पड़ता है.' 
शेरनवाज ने सीजन 4 को लेकर भी बड़ी डिटेल्स शेयर कीं. उन्होंने कहा, 'ये बहुत जल्दी आने वाला है. अब सभी को पता है कि सीजन 4 आएगा. राइटिंग चालू है. इसपर काम किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि वो (राइटर) फिर से कुछ ऐसा लेकर आएंगे जो जनता को शॉक कर देगा.' 
'मिर्जापुर 3' एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ है जहां से ऑडियंस की जिज्ञासा आगे की कहानी देखने के लिए जागने लगती है. शेरनवाज ने कहा कि राइटर्स एक ऐसा वर्ल्ड क्रिएट करने में बिजी हैं, जो इस मोड़ के साथ न्याय कर सके. उन्होंने बताया, 'हमें अन्दर झांकने की जरूरत है और ऐसी चीजें लाने की जरूरत है जो जनता को शॉक कर दें. मुझे नहीं पता कि ये लोग सीजन दर सीजन ऐसा कैसे कर लेते हैं. शॉक वैल्यू इस सीरीज की यू.एस.पी. है. मुझे उम्मीद है कि लोग ये शो देखते रहेंगे और हमें प्यार देखते रहेंगे.' 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper