पीरियड्स शुरू हो जाने के कारण नहीं कर पाई पूजा तो खा लिया जहर

  • Share on :

झांसी. अकसर लोग घरेलू विवाद, पैसों की तंगी, परीक्षा में फेल हो जाने या रिश्ते में धोखा मिलने पर इस कदर दुख में डूब जाते हैं कि आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं.  लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या की काफी हैरान करने वाली वजह सामने आई है. यहां एक 36 साल की महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.
अजीब बात ये हैं कि पीरियड्स शुरू हो जाने के कारण वह नवरात्रि का व्रत और पूजा नहीं कर पाई थी. इस बात से इतनी दुखी हुई कि उसने जान देने की ठान ली और जहर खा लिया. जानकारी होने पर उसे आनन फानन में झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
झांसी जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले में 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी. उसके दो बेटियां साढ़े तीन साल की जाह्नवी और ढाई साल की मानवी हैं. पति के अनुसार नवरात्रि के पर्व को लेकर उसकी पत्नी काफी उत्साह में थी. नवरात्रि शुरु होने से पहले वह दुनियाभर की तैयारियों में लगी हुई थी और वह भी उसका सहयोग कर रहा था. लेकिन जिस दिन नवरात्रि शुरु हुई उसी दिन उसकी पत्नी को पीरियड्स हो गए. इस कारण वह न तो व्रत शुरु कर पाई और न ही देवी मां की पूजा अर्चना कर पाई. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper