हीरो के मुकाबले बहुत कम फीस मिलती है - लारा दत्ता

  • Share on :

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपने नए शो 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' की कामयाबी एन्जॉय कर रही हैं. 2000s के शुरूआती सालों में इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं लारा इन दिनों नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए शूट कर रही हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि लारा 'रामायण' में कैकेयी का रोल कर रही हैं. 
अब लारा ने एक नई बातचीत में, इंडस्ट्री में फीस को लेकर हीरो और हीरोईनों के बीच भेदभाव पर खुलकर बात की है. लारा ने बताया कि इंडस्ट्री में फीस को लेकर चलने वाला ये भेदभाव एक पुरानी समस्या है. उन्होंने कहा कि जो बहुत लकी लीड एक्ट्रेस भी है उसे, अपने साथी मेल हीरो के मुकाबले बहुत कम फीस मिलती है. 
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक ताजा बातचीत में लारा दत्ता ने कहा कि सिनेमा में एक महिला के तौर पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मगर इसमें सबसे बड़ी है फीस का भेदभाव. लारा ने कहा, 'हम इंडस्ट्री में अपने पुरुष साथियों से ज्यादा नहीं तो उनके बराबर तो मेहनत करते ही हैं. लेकिन अधिकतर महिलाओं को, अगर वो लकी हैं तो, मेल एक्टर की फीस का दसवां हिस्सा ही फीस में मिलता है.' 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper