कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 में हुआ था रोल ऑफर : एक्ट्रेस शीबा सबीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। शीबा को हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जिगरा में देखा गया था। अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया में रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, रोल ज्यादा बड़ा नहीं थी इसलिए उन्होंने रोल करने से मना कर दिया। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
सिद्धार्त कनन के पॉडकास्ट में सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि उन्हें भूल भुलैया 3 ऑफर हुई थी। फिर उन्होंने फिल्म करने से मना क्यों कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैनें फिल्म से वॉक आउट किया। लेकिन जब फिल्म मुझे ऑफर हुई तब मुझे बड़ा रोल मिलने वाला था, लेकिन जब फिल्म की फाइनल स्क्रिप्टिंग हुई तो एक ही सीन बचा था। मेकर्स ने साफ कर दिया था कि एक ही सीन बचा है, अगर मैं करना चाहूं तो। इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। शीबा ने कहा, "एक ही सीन कर लिया ना रॉकी और रानी में, अब कितनी बार एक ही सीन करूं।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान