अनजान कॉल आने पर रखी हमने अगर सावधानी...तो नही चल पाएंगी सायबर क्रिमिनल्स की मनमानी..
आकाशवाणी के माध्यम से इंदौर पुलिस ने समझाई लोगों को ये बात
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आकाशवाणी इंदौर केंद्र के साथ मिलकर चलाये जा रहे लाइव रेडियो टॉक कार्यक्रम में आज दिनांक 12.02.25 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा अनजान कॉल के दौरान होने वाले फ्रॉड की संभावनाओं पर चर्चा कर इससे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों को विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से बताया ।
कार्यक्रम के दौरान इंदौर सहित विभिन्न शहरों के कई श्रोताओं ने सायबर अपराधों पर सवाल पूछें, जिनका एडीश्नल डीसीपी ने जवाब देकर लाखों श्रोतागणों को सायबर अपराधों से बचने के संबंध में जरूरी टिप्स देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया।
इसी कड़ी में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा RJ सुश्री चारु के साथ एक पॉडकास्ट भी बनाया गया जिसमें अनजान apk file, फर्जी लिंक या इस प्रकार के रिमोट ऐप्प द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियां व सुरक्षा उपाय बताएं।
एडीश्नल डीसीपी ने उक्त पॉडकास्ट के माध्यम से आम नागरिकों से अपील करी कि, जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का एकमात्र समाधान है। अतः डिजिटल वर्ल्ड में हमेशा जागरूक और सतर्क रहें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें।